भाग-5

संसद के उपसभापति का पद रिक्त होना, पदत्याग और पद से हटाये जाने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

संसद के उपसभापति का पद रिक्त होना, पदत्याग और पद से हटाये जाने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?

संसद के दोनों सदनों को कितने दिनों के अंदर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?

संसद के प्रत्येक सदन की कार्यवाही में संसद का सदस्य न होते हुए भी कौन भाग ले सकता है?

संसद के प्रथम सत्र को प्रत्येक वर्ष कौन संबोधित करता है?

संसद के लिए निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?

संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

संसद के सत्र को आहूत करने संबंधी अधिकार किसको प्राप्त है?

संसद के सत्र को समाप्त करना क्या कहलाता है?

संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

New Questions