संविधान निर्मात्री सभा में राष्ट्रध्वज संबंधी तदर्थ समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे।
संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश किसमें दिया जाता है?
संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में आते है?
संविधान में पंचायतों के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है, यह किस अनुच्छेद में है?
संविधान में राज्यपाल की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है?
संविधान में संसद का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
संविधान लागू होने के पश्चात् कौन भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था?
संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था?
संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी अनुसूचियां थी?