वैद्युत बल रेखाओं के निम्नलिखित गुण है #8211; (1) वैद्युत बल रेखायें एक काल्पनिक रेखा है जिसके द्वारा वैद्युत बल का अनुभव करते है। (2) वैद्युत बल रेखायें आवेश की सतह के समकोण पर स्थित होती हैं। (3) वैद्युत बल रेखायें धन आवेश (+q) से ऋण आवेश (-q) की ओर गति करती है। ये रेखायें बन्द पाश नहीं बनाती है। (3) वैद्युत बल रेखा के किसी बिन्दु पर खींची गयी स्पर्श रेखा, उस बिन्दु पर परिणामी वैद्युत क्षेत्र की दिशा प्रदर्शित करती है। (4) एक बिन्दु आवेश q से उत्पन्न हुई बल रेखाओं की संख्या q/ε<sub>0</sub> होती है। (5) वैद्युत बल रेखायें एक-दूसरे को कभी विभाजित नहीं करती है। (6) वैद्युत बल रेखाओं के दिशा में विद्युत विभव घटता है।