बोहर का परमाणु मॉडल सन् 1913 में नील बोहर नामक वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया। बोहर के परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु एक छोटा-सा धनावेशित वाला क्षेत्र उपस्थित होता है जिसे नाभिक कहते है। नाभिक का निर्माण प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन द्वारा होता है। नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ पर इलेक्ट्रॉन गमन करते है।