पद तारत्व संगीत स्वरों का वह लक्षण होता है जिससे हम किसी स्वर का ‘उच्च’ या ‘मन्द’ होने का वर्गीकरण करने में समर्थ होते हैं। यह एक आत्मनिष्ठ राशि है जो किसी यंत्र द्वारा मापी नहीं जा सकती है। यह एक वस्तुनिष्ठ राशि आवृत्ति पर निर्भर करती है। किन्तु फिर भी दोनों के मध्य सभी अनुरूपताएँ नहीं है। एक ताक्ष्ण, पैनी या प्रखर ध्वनि अधिक तारत्व की कही जाती है। किन्तु मन्द, भारी तथा बेसुरा स्वर कम तारत्व कह कहा जाता है।