कूलॉम के नियम के अनुसार, दो स्थिर बिन्दु-आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के समानुपाती (अनुक्रमानुपाती) तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। F ∝ |q<sub>1</sub>q<sub>2</sub>|/r<sup>2</sup> या F = Kq<sub>1</sub>q<sub>2</sub> / r<sup>2</sup> जहाँ K स्थिर विद्युत स्थिरांक (Electrostatics Constant) है।