प्रेरण कुण्डली विद्युत चुम्बकीय प्रेरण द्वारा बैटरी जैसे किसी निम्न अपरिवर्ती वेल्टता वाले स्त्रोत से उच्च वोल्टता प्राप्त करने का यंत्र है। इसमें किसी लौह क्रोड पर लिपटी कुछ फेरों वाली एक कुंडली होती है। (प्राथमिक कुण्डली) इसके ऊपर समाक्ष रूप से लिपटी हुई अनेक फेरों वाली एक और कुण्डली होती है। (द्वितीयक)।