जे जे थॉमसन द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ #8211; (1) थॉमसन द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ के मुख्यतः 3 भाग है। (2) इस स्पेक्ट्रोग्राफ में धन आयन किरण पुँज परस्पर समान्तर वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों की दिशा के लम्बवत् होते हैं। (3) Z- दिशा में गति करता हुआ धन आयन वैद्युत क्षेत्र के कारण X- अक्ष दिशा में तथा चुम्बकीय क्षेत्र के कारण Y- अक्ष दिशा में विक्षेपित होता है। (4) धन आयन के द्वारा वैद्युत क्षेत्र को पार करने लगा समय t = L/v<sub>z</sub> जहाँ L क्षेत्र परास की लम्बाई है। (5) वैद्युत क्षेत्र के कारण धन आयन में उत्पन्न त्वरण #8211; (a) a<sub>x</sub> = qE/m (b) वेग v<sub>x</sub> = LqE/v<sub>z</sub>m (c) विस्थापन x = qELD/mv<sub>z</sub>(<sup>2</sup> जहाँ D क्षेत्र के केन्द्र से फोटो प्लेट तक की दूरी (6) चुम्बकीय क्षेत्र के कारण धन आयन का (a) त्वरण a<sub>y</sub> = qv<sub>z</sub>B/m (b) v<sub>y</sub> = qBL/m (c) विस्थापन y = qBLD/mv<sub>z</sub>