जूल का तापन नियम #8211; इस नियम से यह स्पष्ट है कि किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा (1) दिए गए प्रतिरोधक में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती, (2) दी गयी विद्युत धारा के लिए प्रतिरोध के अनुक्रमानुपाती तथा (3) उस समय के अनुक्रमानुपाती होती ही जिसके लिए दिए गए प्रतिरोध से विद्युत धारा प्रवाहित होती है।