मेसर सूक्ष्म तरंग प्रवर्धकों एवं दोलित्रों का एक वर्ग है। इसमें किसी अचुम्बकीय पदार्थ के अणुओं या परमाणुओं को एक अस्थायी ऊर्जा स्तर तक उठाया जाता है और तब सूक्ष्म तरंग निवेश सिग्नल द्वारा किसी विशिष्ट आवृत्ति वाले विकिरण को प्रस्तुत किया जाता है। फलतः सिग्नल की ऊर्जा से कहीं अधिक ऊर्जा विकरित होती है।