अनुरणन वह बारंबार परावर्तन है जिसके कारण ध्वनी-निर्बंध होती है। किसी सभा भवन या बड़े हॉल में अत्याधिक अनुरणन अत्यंत अवांछनीय है। अनुरणन को कम करने के लिए सभा भवन की छतों तथा दीवारों पर ध्वनी अवशोषक पदार्थ जैसे संपीडित फाइबर बोर्ड, खुरदरे प्लास्टर अथवा पर्दे लगे होतें हैं। सीटों के पदार्थ का चुनाव इनके ध्वनी अवशोषक गुणों के आधार पर भी किया जाता है।