सेक्सटेन्ट एक उपकरण है जो दूरी स्थित वस्तुओं का आकार तथा दूरी निर्धारण में उपयोग होता है। यह इस सिद्धान्त पर आधारित है कि यदि किसी वस्तु के दोनों सिरों द्वारा प्रेक्षक की आँख पर बनाया गया कोण ज्ञात होने पर वस्तु की दूरी व उसका अभिविन्यास ज्ञात कर सकते हैं।