जल तुल्यांक #8211; किसी वस्तु का जल तुल्यांक जल का वह द्रव्यमान होता है जो ऊष्मा की वही मात्रा अवशोषित अथवा उत्सर्जित करता है जो वह वस्तु उतने ही तापमान में वृद्धि अथवा कमी होने पर करती है। अर्थात्, W = mc जहाँ W वस्तु का जल तुल्यांक, m वस्तु का द्रव्यमान तथा c उस वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा होती है। SI प्रणाली में इसका मात्रक kg होता है।