एक्स रे ऊच्च ऊर्जा के इलेक्ट्रॉनों के धातु के लक्ष्य (जिसका गलनांक अधिक हो) जैसे टंगस्टन से टकराने पर उत्पन्न होती है। चिकित्सा में रोगों का निर्णय करने में तथा कैन्सर के कुछ निश्चित रूपों का इलाज करने में एक्स-किरणें जीवित कोशिकाओँ को नष्ट कर देती है, अतः शरीर के भागों को इसके अति-उद्भासन से बचाने में सावधानी बरतनी चाहिए। क्रिस्टल-संरचना के अध्ययन में भी एक्स-किरणें प्रयुक्त की जाती है।