एण्टअमीबा #8211; (1) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका की खोज सर्वप्रथम लैम्बल (Lamble) ने 1859 में की थी तथा रूसी वैज्ञानिक फ्रेड्रिक लॉश (Friedrick Losch) ने 1875 में इसके रोग जनक (pathogenic) स्वभाव का पता लगाया। (2) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका मनुष्य की आंत्र का सूक्ष्मदर्शीय अन्तः परजीवी (endoparasite) है और यह वृहदान्त्र (colon) के ऊपरी भाग में पाया जाता है तथा अमीबीय पेचिश (amoebic dysentery) या आंत्रीय अमीबिएस (intestinal amoebiasis) रोग उत्पन्न करता है। (3) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका एकपोषीय (monogenetic) प्राणी है।