प्रोप्लिओपिथेकस (Propliopithecus) को मानव-पूर्व पूर्वज (pre-man ancestor) के रूप में माना जाता है प्रोप्लिओपिथेकस के जीवाश्म लगभग 3.5 करोड़ वर्ष पूर्व ओलिगोसीन (Oligocene) युग की चट्टानों में मिले हैं। प्रोप्लिओपिथेकस में मनुष्य व कपि दोनों के गुण पाये जाते हैं।