जाति की अवधारणा #8211; (1) जाति शब्द वर्गीकरण की सबसे छोटी या मूलभूत इकाई है। (2) जाति ऐसे जीवों का समुह है जो परस्पर आपस में प्रजनन की क्रिया को पूर्ण करके अपने जैसी सन्तान उत्पन्न कर सकते हों, एवं आगे चलकर वह भी अपने जैसी संतान उत्पन्न कर सके, परन्तु अन्य जातियों से प्रजनन नहीं करते हों। (3) जाति को आनुवंशिक रूप से समान जीवों का समूह के रूप में माना जाता है। (4) जाति आकारिकीय रूप से समान जीवों का समूह है।

New Questions