राज्य के विधान मंडलों के सचिवालय का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद-187 में किया गया है।

राज्य के विधान मंडलों के सचिवालय का प्रावधान भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?

राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है?

राज्य द्वारा अनुसरणीय कुछ नीति तत्व, संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है?

राज्य पुनर्गठन अधिनियम (1956 ई0) के आधार पर कितने राज्यों का निर्माण हुआ था?

राज्य पुनर्गठन अधिनियम (1956 ई0) ने किसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था?

राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 ई0 के आधार पर कितने संघ शासित प्रदेशों का निर्माण हुआ था?

राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 ई0 के द्वारा संयुक्त तेलुगू भाषी को किस प्रदेश में रखा गया था?

राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 ई0 द्वारा ट्रावनकोर-कोचीन के स्थान पर कौन सा राज्य बनाया गया था?

राज्य पुनर्गठन आयोग कब गठित किया गया था?

राज्य प्रशासन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से सूचना कौन प्राप्त कर सकता है?

New Questions