सूर्य के केन्द्र में उपस्थित सभी पदार्थ अत्यधिक उच्च तापमान के कारण गैस और प्लाज्मा अवस्था में पाये जाते हैं।

सूर्य के केन्द्र से कौन सी तरंगें फोटॉन की धारा के रूप में निकलती है?

सूर्य के केन्द्रीय भाग को क्या कहते है?

सूर्य के कोरोना (Corona) से बाहर की ओर प्रवाहित होने वाली प्रोटॉन की धाराओं को क्या कहा जाता है?

सूर्य के कोरोना में स्थित काली रेखाओं को क्या कहा जाता है?

सूर्य के गिर्द परिक्रमा करने में कौन सा ग्रह अधिकतम समय लेता है?

सूर्य के चारों और पृथ्वी कितने किमी. प्रति सेकेण्ड की दर से चक्कर लगाती है?

सूर्य के धरातल का तापमान कितना है?

सूर्य के पश्चात् पृथ्वी का दूसरा सर्वाधिक निकट का तारा कौन सा है?

सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है।

सूर्य के बाह्यतम परत को क्या कहते हैं?

New Questions