• जौनपुर

  • कन्नौज

  • बाराबंकी

  • फतेहपुर सीकरी


शेख सलीम चिश्ती की दरगाह भारत के उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर सीकरी में स्थित है. यह दरगाह, आगरा शहर से 35 किलोमीटर दूर है. यह जामी मस्जिद के अंदर है और दक्षिण की ओर बुलंद दरवाज़े की तरफ़ है 

शेख सलीम चिश्ती (1478-1572) भारत के मुगल काल के सबसे प्रतिष्ठित सूफ़ी संतों में से एक थे. वह अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उत्तराधिकारी थे. वह सीकरी में एक गुफ़ा में रहते थे. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा, मुगल वास्तुकला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है. यह 1580 और 1581 के बीच बना था. अकबर ने फ़तेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह बनवाई थी|