• राठौड़-तुर्क

  • चौहान-मुगल

  • चौहान-राठौड़

  • चौहान-तुर्क


पृथ्वीराज चौहान की वीरता की गाथा सुनाता तराइन का पहला युद्ध (First Battle Of Tarain) मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच 1191 में लड़ा गया। जहां मोहम्मद गोरी एक तुर्की जनजाति घुरिद का नेतृत्व कर रहा था वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज चौहान राजपूतों का नेतृत्व कर रहे थे। इस युद्ध के परिणाम में राजपूतों की विजय हुई और तुर्की घुरिदों को हार का सामना करना पड़ा था।

1194 ई. में चन्दावर का युद्ध मुहम्मद गौरी ने किसके साथ लड़ा था?

12 जुलाई को किस वर्ष राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी?

1293 में मार्कोपोलो ने किस भारतीय राज्य की यात्रा की थी?

1299 ई. रामानन्द में का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

12वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं?

13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी?

13 जून 1290 ई. खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी?

1309 में वारंगल के खिलाफ अभियान किसने चलाया

13वीं – 14वीं शताब्दी में भारतीय कृषक किसकी खेती नहीं करते थे?

13वी शताब्दी में राजा तेजपाल ने किस राज्य के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर बनवाया था?