बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में दो हिंदू शासकों का उल्लेख किया है: मेवाड़ और विजयनगर। बाबर ने पांच मुस्लिम शासकों का भी उल्लेख किया: बंगाल, दिल्ली, मालवा, गुजरात और बहमनी राज्य।
बाबर ने 1526 में लोदी वंश के अंतिम सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराया और मार डाला। उन्होंने मुगल साम्राज्य की स्थापना की और चार साल तक शासन किया। उनके बेटे हुमायूँ ने उनका उत्तराधिकारी बनाया।