सिराजुद्दौला से हारने के बाद, अंग्रेजों ने बंगाल के हुगली नदी के मुहाने पर स्थित पोर्ट विलियम को छोड़कर निकटवर्ती फुल्टा द्वीप में शरण ली थी। इस द्वीप के कुछ भाग वर्तमान बांग्लादेश के अंतर्गत हैं और यह एक महत्वपूर्ण बायोडाइवर्सिटी है। इस द्वीप पर अंग्रेजों ने बसा कर उन्होंने अपनी नौसेना को मजबूत किया और बंगाल के सम्राटों से विदेशी व्यापार की अनुमति प्राप्त की।