भू-तरंग वे रेडियो तरंगें है जो सीधे प्रेषी ऐन्टेना से ग्राही ऐन्टेना तक पृथ्वी के पृष्ठ के निकट चलती हैं पृष्ठ तरंग संचरण भी कहलाता है। भू-तरंगें पृथ्वी की वक्रता पर मुड़ नहीं पाती हैं और भू-तरंग संटरण रेडियो तरंगों की उच्चतर आवृत्तियों (अर्थात निम्न तरंगदैर्ध्य) के लिए क्षीण होता है। अतः भू-तरंग प्रेषण 200 मीटर या इससे अधिक तरंगदैर्ध्य की रेडियो तरंगों के लिए उपयोगी होता है। रेडियो तरंगों का यह स्त्रोत मीडियम वेव बैण्ड कहलाता है।