संतृप्त वाष्प दाब #8211; सभी द्रवों के अणु प्रत्येक ताप पर द्रव की सतह से पलायन करते हैं। यदि पलायन करने वाले अणुओं की प्रति सेकण्ड संख्या के समान हो तो इस स्थिति में वाष्प दाब अधिकतम होता है तथा वह संतृप्त वाष्प दाब कहलाता है। इसका मान द्रव की प्रकृति व तापमान पर निर्भर करता है।