गोलीय विपथन लेंस द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब में दोष को कहते है। ये दोष इस कारण से उत्पन्न होत है क्योकिं पराक्षीय किरणें व सीमान्त किरणें एक ही बिन्दु पर फोकस नहीं होती हैं। इस दोष का परवालियक अपवर्तक परावर्तक द्वारा दूर किया जा सकता है।