जाति निर्माण #8211; (1) जाति अन्तः प्रजनन करने वाले ऐसे जीवों का समूह है जो एक या अनेक जनसंख्याओं में रहते हैं। (2) जीन राशि (gene pool) का निर्माण किसी जनसंख्या के सारे सदस्यों या लोगों का जीन मिलने की प्रक्रिया को कहते हैं। (3) जाति निर्माण या स्पीसिएशन (Speciation) एक जननिक रूप से समांग जनसंख्या का दो या दो से अधिक जनसंख्याओं में विभक्त होने की प्रक्रिया है।