गैस पिण्ड बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून दीर्घकाय है क्योकिं इनकी संरचना गैसीय होती है तथा आकार अपेक्षाकृत बड़ा होता है। इन्हें बृहस्पति के कारण जोवियन ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति वह ग्रह है जिसकी गैसीय प्रकृति की सर्वप्रथम पहचान हुई थी।