मोहम्मद गोरी के लिए दिल्ली पर शासन का मार्ग किस युद्ध ने प्रशस्त किया था
1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन का दूसरा युध्द हुआ था। इस युध्द में मुहम्मद गोरी की जीत के साथ ही दिल्ली का मार्ग प्रशस्त हो गया एवं इसी साम्राज्य के प्रशासन के लिए ही 1206 ई. में ऐबक व्दारा गुलाम वंश की नींव रखी गई।