हवाई अड्डे या एयरपोर्ट किसे कहते है?

विमानक्षेत्र या हवाई अड्डा वह स्थान होता है, जहां कोई भी वायु वाहन, जैसे वायुयान (ऐरोप्लेन), हैलीकॉप्टर, इत्यादि उड़ान भरते और उतरते हैं। विमानों को यहां भंडारण भी किया जा सकता है। एक विमानक्षेत्र में कम से कम एक उड़ान पट्टी अवश्य होती है, एक हैलीपैड और टर्मिनल इमारत भी होती हैं। इनके अलावा हैंगर भी हो सकते हैं।

भारत में वायु परिवहन का इतिहास:

भारत में वायु सेवा का इतिहास काफी पुराना है। भारत में काफी एयरपोर्ट हैं जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) शामिल हैं। भारत में वायु परिवहन की शुरुआत 1912 ई. में हुई थी। भारतीय विमान निगम (इंडियन एयरलाइंस) देश के आंतरिक भागों के अतिरिक्त समीपवर्ती देश नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार और मालदीव जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं।

इसके अलावा भारतीय विमान निगम विदेशी सेवाओं के लिए भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नवम्बर 2016 में जारी डाटा के अनुसार भारत में कुल 34 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) है, जिनके नाम और स्थान की सूची नीचे दी गई है।

भारत में वायु परिवहन से सम्बंधित रोचक तथ्य:

  • भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कराची से चेन्नई के बीच प्रारंभ की गई थी।
  • भारतीय राष्ट्रीय वायु परिवहन कंपनी की स्थापना वर्ष 1933 में हुई थी।
  • देश की सभी वायु परिवहन कंपनियों का राष्ट्रीयकरण साल 1953 में किया गया था और उन्हें दो निगमों - भारतीय विमान निगम ( इंडियन एयरलाइंस) और एयर इंडिया के तहत रखा गया था।
  • भारत में घरेलू सेवाओं के लिए साल 1981 में "वायुदूत" नामक तीसरे निगम की स्थापना की गयी थी, लेकिन बाद में इंडियन एयरलाइंस में विलय कर दिया गया था।
  • साल 2010 में एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय हो हुआ था।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
  • भारत में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना जून 1972 में की गई थी।
  • राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना साल 1986 में की गई थी।
  • इलाहाबाद औन नैनी के मध्य स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी।
  • 1953 ई. में भारत में एयर इंडिया की स्थापना हुई थी।
  • भारत में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना जून 1972 ई. में हुई थी।
  • स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम था।

नोट:- उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय (DGCA) से 25 फरवरी 2021 को आवश्यक मंजूरी मिल गई है। एक बार चालू होने के बाद, कुशीनगर हवाई अड्डा राज्य में तीसरी कार्यात्मक अंतर्राष्ट्रीय सुविधा बन जाएगी। वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैं।

कुशीनगर हवाई अड्डे के बारे में:

  • कुशीनगर हवाई अड्डा लुम्बिनी, श्रावस्ती और कपिलवस्तु में कई बौद्ध तीर्थ स्थलों के निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा।
  • नया हवाई अड्डा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और शहर को सीधे विमानन कनेक्टिविटी प्रदान करके बौद्ध सर्किट पर यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा।

भारत के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची

हवाई अड्डा राज्य
इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली, दिल्ली
कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कन्नूर, केरल
कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोझीकोड, केरल
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंगलुरू, कर्नाटक
कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोच्चि, केरल
कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोयम्बटूर, तमिलनाडु
गया हवाई अड्डा गया, बिहार
गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा, गोवा
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चेन्नई, तमिलनाडु
चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा लखनऊ, उत्तर प्रदेश
छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई, महाराष्ट्र
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जयपुर, राजस्थान
ज़रुकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शिलांग, मेघालय
डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नागपुर, महाराष्ट्र
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा< तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुवनंतपुरम, केरल
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इंदौर, मध्य प्रदेश
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पुणे हवाई अड्डा पुणे, महाराष्ट्र
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर, ओडिशा
मंगलौर हवाई अड्डा मंगलौर, कर्नाटक
मदुरै हवाई अड्डा मदुरै, तमिलनाडु
महाराजा नारा सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इम्फाल, मणिपुर
राजा भोज हवाई अड्डा भोपाल, मध्य प्रदेश
राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद, तेलंगाना
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना, बिहार
लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गुवाहाटी, असम
विशाखापत्तनम हवाई अड्डा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह
शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली, पंजाब
श्री गुरू रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर, पंजाब
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद, गुजरात
कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

घरेलू हवाई अड्डे के बारे में जानकारी:

एक घरेलू हवाई अड्डा वह हवाई अड्डा होता है जो एक ही देश के अंदर केवल घरेलू उड़ानों को संभालता है और घरेलू हवाई अड्डा, जो किसी भी व्यावसायिक रूप से संचालित विमान की सेवा भी करता है, साथ ही एक देश के अंदर दोनों स्थानों से संबंधित हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरता है, या संबंधित हवाई अड्डे से गंतव्य के बिंदु तक उड़ान भरता है इन हवाईअड्डों में अक्सर छोटे या मध्यम वायुयान और क्षेत्रीय हवाई यातायात को संभालने के लिए पर्याप्त रनवे होते हैं।

परंतु अधिकांश देशों में सुरक्षा जांच या मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इस तरह की जांच घरेलू उड़ानों के लिए कई मामलों में बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए स्थापित की गई थी।

भारत में घरेलू हवाई अड्डों की सूची:

घरेलू हवाई अड्डों के नाम स्थान
कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा लेह, लद्दाख
सिविल एयरपोर्ट पठानकोट पठानकोट, पंजाब
कांगड़ा एयरपोर्ट गग्गल हिमाचल प्रदेश
कुल्लू मनाली हवाई अड्डा कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
शिमला हवाई अड्डा शिमला
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़, पंजाब
देहरादून एयरपोर्ट देहरादून, उत्तराखंड
पंतनगर एयरपोर्ट पंतनगर, उत्तराखंड
गोरखपुर एयरपोर्ट गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
रक्सौल हवाई अड्डा रक्सौल, बिहार
मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट मुजफ्फरपुर, बिहार
जोगबनी एयरपोर्ट जोगबनी, बिहार
कूच बिहार एयरपोर्ट कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
पासीघाट एयरपोर्ट पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश
तेजू एयरपोर्ट तेजू, अरुणाचल प्रदेश
डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट डिब्रूगढ़, असम
लीलाबारी एयरपोर्ट लीलाबारी, झारखंड
जोरहाट एयरपोर्ट जोरहाट, असम
दीमापुर एयरपोर्ट दीमापुर, नगालैंड
शिलांग एयरपोर्ट शिलांग, मेघालय
सिलचर एयरपोर्ट सिलचर, असम
इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इम्फाल, मणिपुर
कैलाशहर एयरपोर्ट कैलाशहर, त्रिपुरा
लेंगपुई हवाई अड्डा लेंगपुई, मिजोरम
रूपसी एयरपोर्ट रुपसी, असम
कमालपुर एयरपोर्ट कमालपुर, त्रिपुरा
खोवाई एयरपोर्ट खोवाई, त्रिपुरा
बालुरघाट एयरपोर्ट बालुरघाट, पश्चिम बंगाल
मालदा एयरपोर्ट मालदा, पश्चिम बंगाल
बेहाला एयरपोर्ट कोलकाता, पश्चिम बंगाल
चाकुलिया एयरपोर्ट चाकुलिया, झारखंड
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर, ओड़ीशा
विशाखापत्तनम हवाई अड्डा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
राजमुंदरी हवाई अड्डा मधुरपुडी, आंध्र प्रदेश
डोनाकोंडा हवाई अड्डा डोनाकोंडा, आंध्र प्रदेश
कडप्पा एयरपोर्ट कडप्पा, आंध्र प्रदेश
तिरुपति हवाई अड्डा तिरुपति, आंध्र प्रदेश
पांडिचेरी एयरपोर्ट पांडिचेरी
मदुरई हवाई अड्डा मदुरै, तमिलनाडु
तूतीकोरिन एयरपोर्ट तूतीकोरिन, तमिलनाडु
अगत्ती एयरपोर्ट अगत्ती, लक्षद्वीप
सलेम एयरपोर्ट सलेम, तमिलनाडु
मैसूर एयरपोर्ट मैसूर, कर्नाटक
वेल्लोर एयरपोर्ट वेल्लोर, तमिलनाडु
हुबली हवाई अड्डा हुबली, कर्नाटक
बेलगाम एयरपोर्ट बेलगाम, कर्नाटक
नादिरगुल एयरपोर्ट नादिरगुल, तेलंगाना
विजयवाड़ा हवाई अड्डा विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
बेगमपेट एयरपोर्ट हैदराबाद, तेलंगाना
वारंगल हवाई अड्डे वारंगल, तेलंगाना
जुहू एयरपोर्ट जुहू, महाराष्ट्र
अकोला एयरपोर्ट अकोला, महाराष्ट्र
औरंगाबाद एयरपोर्ट औरंगाबाद, महाराष्ट्र
जलगांव हवाई अड्डा जलगाँव, महाराष्ट्र
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर, छत्तीसगढ़
भावनगर एयरपोर्ट भावनगर, गुजरात
खंडवा एयरपोर्ट खंडवा, मध्य प्रदेश
बिरसी एयरपोर्ट गोंदिया, महाराष्ट्र
झारसुगुड़ा हवाई अड्डा झारसुगुडा, ओड़ीशा
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची, झारखंड
बागडोगरा विमानक्षेत्र सिविल हवाई अड्डा वडोदरा, पश्चिम बंगाल
राजकोट हवाई अड्डा राजकोट, गुजरात
केशोद (जूनागढ़) एयरपोर्ट केशोद, गुजरात
पोरबंदर हवाई अड्डा पोरबंदर, गुजरात
सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डा जामनगर, गुजरात
भुज एयरपोर्ट भुज, गुजरात
कांडला एयरपोर्ट कांडला, गुजरात
देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर, मध्य प्रदेश
राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल, मध्य प्रदेश
जबलपुर एयरपोर्ट जबलपुर, मध्य प्रदेश
पन्ना हवाई अड्डा पन्ना, मध्यप्रदेश
सतना हवाई अड्डा सतना, मध्यप्रदेश
खजुराहो हवाई अड्डा खजुराहो, मध्यप्रदेश
ललितपुर एयरपोर्ट ललितपुर, उत्तर प्रदेश
महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर,राजस्थान
कोटा एयरपोर्ट कोटा,राजस्थान
झांसी हवाई अड्डा झांसी
राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर, मध्य प्रदेश
कैट बमरौली इलाहाबाद एयरपोर्ट इलाहाबाद
सिविल एन्क्लेव कानपुर
पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा आगरा, उत्तर प्रदेश
जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर, राजस्थान
जोधपुर हवाई अड्डा जोधपुर, राजस्थान
सफदरजंग एयरपोर्ट नई दिल्ली
लुधियाना एयरपोर्ट लुधियाना, पंजाब
बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर, छत्तीसगढ़
डीसा एयरपोर्ट पालनपुर, गुजरात
किशनगढ़ एयरपोर्ट अजमेर, राजस्थान