मोहम्मद गोरी ने अपने जीते हुए क्षेत्र के प्रशासन के लिए किसे नियुक्त किया था

Answer :- कुतुबुद्दीन ऐबक

सन् 1192 ई. के तराईन के दूसरे युध्द में मोहम्मद गोरी की जीत के बाद उसने अपने गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक को  सत्ता का सिपहसालार नियुक्त किया क्योकि मुहम्मद गोरी नि:संतान था। 1206 ई. में ऐबक ने दिल्ली सल्तनत के प्रथम वंश गुलाम वंश की स्थापना की । 1210 ई. में चौगान खेलते हुए लाहौर मे घोडे से गिरकर ऐबक की मृत्यु हुई।